Garnier Vitamin C Serum Ke Fayde Aur Nuksan: चेहरे के लिए गार्नियर विटामिन सी सीरम के फायदे और नुकसान क्या है?

Garnier Vitamin C Serum in Hindi

गार्नियर विटामिन सी सीरम के फायदे और नुकसान
Garnier Vitamin C Serum Ke Fayde Aur Nuksan

गार्नियर विटामिन सी सीरम के फायदे और नुकसान त्वचा को हायड्रेट रखने के लिए जाने जाते हैं। जैसा की हमे पता हैं विटामीन-C हमारी त्वचा के लिए फायदेमंद हैं। हम रोजाना अपने आहार में विटामीन-C किसी प्रकार से कहो या रुप में अवश्य ही लेते हैं जिससर त्वचा में निखार आता हैं। इसी बात को देखकर हमने आज के इस Garnier Vitamin C Serum Ke Fayde Aur Nuksan ब्लॉग पोस्ट को आपके लिए लिखा हैं तो आइये देखते हैं सांवली स्किन को गोरा करने के लिए Garnier Vitamin C Serum के फायदे।

{getToc} $title={Table of Contents}

Garnier विटामीन C Serum Ke फायदे Aur Nuksan इन हिंदी 


1. कोलेजन के निर्माण में सहायक

गार्निअर विटामिन सी सीरम अपने एंटी एजिंग गुणो के कारण ही लोगो के द्वारा पसंद की जाती हैं, यह एक प्राकृतिक प्रोटीन होता हैं। विटामीन-C कॉलेजन के उत्पादन के वृद्धी में सहयोगी होता हैं। इसलिए जब गार्निअर विटामिन सी सीरम त्वचा पर लगाते हैं तो यह त्वचा में बढती उम्र के कारण होने वाली परेशानीया जैसे की झूर्रिया, त्वचा में ढिलापण, महिन रेखाये, और अन्य समस्यायो को दूर करने में सहायक होता हैं।

2. डार्क सर्कल में प्रभावी

रात में लेट सोने से कहो या ज्यादा धूप के संपर्क में आने से आँखो के नीचे काले घेरे या फिर धब्बे, महिन रेखाये और अन्य समस्या जैसे की उम्र बढणे के साथ दिखाई पडणे लगते हैं, उसे भी ठीक करता हैं। Garnier Vitamin C Serum इन सारी समस्याओ को काफी हद तक दूर करता हैं इसके नियमित उपयोग से कुछ ही दिनो में यह कम होने लगती हैं। जिससे आँखे स्वास्थ और ताजगी भरी महसूस होने लगती हैं।

3. एंटी एजिंग गुण

गार्निअर विटामिन सी सीरम अपने एंटी एजिंग गुणो के कारण चेहरे की त्वचा पर बनने वाले कील मुहांसे, झूर्रिया, दाग धब्बे और महिन रेखाये को बनने से रोकती हैं, इसके साथ-साथ त्वचा में कसाव लाती हैं जिससे त्वचा साफ सुथरी और ग्लोइंग दिखने लगती हैं।

4. सनटॅन से छुटकारा

Garnier Vitamin C Serum सूर्य की अल्ट्रा वायलेंट किरणो और फ्री रेडिकल्स से होने वाले असामान्य रंगत को एकसार करने में मदत करता हैं। इस में एंटी ऑक्सिडेंट और एंटी इन्फेलेमेंटरी गुण भी पाये जाते हैं जो त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होते हैं।

5. सनडॅमेज और सनबर्न

गार्निअर विटामिन सी सीरम के फायदे कई देखे गये हैं, वैसे देखा गया हैं की अधिक देर तक सूर्य की हानिकारक किरणो के संपर्क में रहने से स्किन सेल्स डॅमेज होने लगती हैं जिससे त्वचा पर दाग धब्बे होने लगते हैं। त्वचा रुखी दिखने लगती हैं, ऐसे में गार्निअर विटामिन सी सीरम इस समस्याओ को दूर करके त्वचा को डॅमेज होने से बचाने का काम करता हैं।

6. त्वचा का ढीलापन

बढती उम्र के साथ त्वचा में ढिलापण और लचीलापण बढ जाता हैं इसकी वजह हैं उम्र बढणे के साथ कॉलेजन के निर्माण में कमी होना। कॉलेजन एक प्रकार की नॅचरल प्रोटीन होती हैं जो त्वचा में कासव लाने के लिए मददगार होता हैं। Garnier Vitamin C Serum इस कॉलेजन के उत्पादन में सहायक होता हैं जिससे त्वचा में लचीलापण दूर होकर कासव आता हैं जिससे त्वचा को जवान बनाने के साथ ही बढती उम्र के लक्षणो को कम करता हैं।

7. हाईपरपिगमेंटेशन

त्वचा पर किसी खास जगह पर मेलेनीन के अधिक मात्रा में बनने से दाग-धब्बे, झूर्रिया और अन्य कई प्रकार की समस्या उत्पन्न होने लगती हैं ऐसे में Garnier Vitamin C serum त्वचा पर लगाने से यब मेलेनीन के प्रभाव को कम करने लगती हैं जिसकी वजह से कुछ ही दिनो में दाग-धब्बे कम होने लगते हैं।

गार्निअर विटामिन सी सीरम का उपयोग

  • Garnier Vitamin C Serum लगाने के लिए सबसे पहले दूध या क्लिजर की मदत से अपने पुरे चेहरे को अच्छे से साफ करे।
  • अब अपनी हथेली पर कुछ बुंदे गार्निअर विटामिन सी सीरम की लेकर अपने दोनो हाथो से मिलाकर पुरे चेहरे और गर्दन पर लगाये।
  • इसके बाद किसी अच्छी कंपनी का moisturizer लगाये।

गार्निअर विटामिन सी सीरम के दुष्प्रभाव

  • त्वचा का लाल रंग का होना।
  • चेहरे पर खुजली होना।
  • चेहरे पर जलन होना।
  • स्किन की रंगत खराब हो सकती हैं।
  • स्किन एलर्जी होना।
  • चेहरे पर सुजन आना।

गार्नियर विटामीन-C सीरम पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


क्या गार्नियर सीरम डार्क स्पॉट्स को दूर करता है?

जी हां आपके सवाल के हिसाब से यह गार्नियर सीरम काले धब्बे, फुंसीयो के दाग-धब्बे को कम करके धूप से होणे वाले नुकसान को कम करके आपकी त्वचा के रंग को समान और चमकदार बनाता है।

क्या गार्नियर विटामिन सी सीरम त्वचा को काला करता है?

बिल्कुल भी नहीं, क्यूकी गार्नियर विटामीन-C सीरम त्वचा के काले दाग-धब्बे दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

गार्नियर सीरम में विटामिन सी कितना होता है?

इस गार्नियर विटामीन-C सीरम में लगभग 3.5% विटामीन-C होता है और नियासिनमाइड और सैलिसिलिक एसीड के शक्तिशाली मिश्रण से समृद्ध होता है।

गार्नियर सीरम को काम करने में कितना समय लगता है?

आपके सवाल के हिसाब से गार्नियर विटामीन-C सीरम फस्ट Day से ही अपना कमाल दिखाना स्टार्ट कर देता है, क्यूकी इसमे 3.5% विटामीन-C, नियासिनमाइड और सैलिसिलिक एसीड होता है।


चेहरे पर सीरम कब लगाना चाहिए?

चेहरे पर विटामीन-C सीरम क्लिजिंग के बाद लगाया जाता है, लेकिन मॉइश्चराइजर लगाने से पहले इसका इस्तेमाल किया जाता है।

सीरम कितने समय तक चलना चाहिए?

15ML की बॉटल लगभग 15 2 महिने तक चलानी चाहिए।

सीरम लगाने से चेहरे पर क्या असर करता है?

चेहरे पर सिरम लगाने से स्किन हाइड्रेट तो रहती है साथ में मुलायम और चमकदार होती है। इसके साथ-साथ सिरम एकने, पिंपल्स और रॅशेज भी दूर करता है।

HARSH

मेरा नाम हर्ष है और मैं इस HarShBhai.Com ब्लॉग का ऑनर हूँ, मैं पिछले 5 साल से हेल्थ, ब्युटी, फिटनेस, हेयर केयर, वेट लूज और स्किन केयर से जुडी जानकारी प्रदान करने का काम ब्लॉग पर करता हूँ। अगर आप किसी समस्या से पीडित है और आपको सबके सामने पूछने में दिक्कत होती है तो आप हमसे Contact कॉन्टॅक्ट कर सकते है और आप मुझे बे-झिजक सवाल कर सकते है। मैं आपके सवाल का जवाब अवश्य देने का प्रयास करुंगा।

*कॉमेंट बॉक्स में स्पॅम ना करे आपकी सारी कॉमेंट रीड करणे के बाद ऍप्रूव्ह होगी*

और नया पुराने

نموذج الاتصال