निमोनिया के लिए 7 बेस्ट आयुर्वेदिक उपचार
![]() |
Nimoniya ka Ayurvedic Upchar in Hindi |
Nimoniya ka Ayurvedic Upchar in Hindi सारे स्वस्थ को बढावा देणे और प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर केंद्रित हैं, जो शरीर को संक्रमन से अधिक ढंग से लडणे में मदत कर सकता हैं। आयुर्वेद बिमारी के मुलं कारण पर काम करता हैं, और गंभीर और तेज खासी जुकाम के इलाज में मदतगार बनता हैं। इस लिए आज हमने आपके लिए यह निमोनिया का आयुर्वेदिक उपचार इन हिंदी का ब्लॉग पोस्ट लिखा हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं। तो आईये जाणते हैं पतंजलि की सबसे बेस्ट आयुर्वेदिक दवा।
{getToc} $title={Table of Contents}
निमोनिया का होम्योपैथिक इलाज: निमोनिया को जड़ से इलाज Patanjali
1. निमोनिया के लिए तिल के फायदे
क्या आपको पता हैं आयुर्वेद में तील को 1 असरदार औषधी माना गया हैं? तील के उपयोग से कई बिमारीयो में फायदा मिलता हैं। सिर्फ तील के बीज ही नहीं इनकी पत्तीयो और जडो को भी आयुर्वेद में औषधी के रुप में उपयोग में लाया जाता हैं। तील का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद साबित होता हैं।
अगर आप निमोनिया की समस्या होने पर 15Gm तील के बीज को 309 Ml पाणी में 1 चम्मच अलसी और एक चम्मच शहद और आधा चम्मच नमक के साथ मिलाकर प्रतिदिन इस्तेमाल करे, ऐसा करने से फेफडो से कफ बाहर निकलता हैं और निमोनिया की समस्या दूर होती हैं।
2. निमोनिया के लिए लहसुन के फायदे
1 कप लहसून में 4 कम पाणी डाले, और इसमे आधा चम्मच खसून डालकर उबाल ले। उबालने के बाद जब यह 1 चौथाई रह जाये तो दिन में 2 बार इसका सेवन करे इससे आपको निमोनिया से निजात पाने में मदत मिलेगी।
3. निमोनिया के लिए गाजर के फायदे
गाजर के जूस में कुछ लाल मिर्च डालकर पी सकते हैं, यहादोनो ही निमोनिया के इलाज के लिए मदतगार होते हैं। इसके बेहतर फायदे के लिए किसी आयुर्वेदिक चिकित्सक से एक बार परामर्ष जरूर कर ले। यह निमोनिया का आयुर्वेदिक उपचार साबित हो सकता हैं।
4. निमोनिया के लिए तुलसी के फायदे
तुलसी के पत्तो के रस में ताजी पीसी काली मिर्च मिलाये, यह 6 घंटे बाद इसका सेवन करे। यह आपको निमोनिया से राहत पहुचाने में फायदेमंद माना जाता हैं।
5. निमोनिया के लिए पुदीना के फायदे
पुदिना जलन और बलगम को कम करने में कारगर हैं, पुदीने की ताजा पत्तीया लेकर चाय बनाये और यह निमोनिया की दवा के रुप में लेते रहे यह निमोनिया का आयुर्वेदिक घरेलू उपचार के तौर पर काम करता हैं।
6. निमोनिया के लिए हल्दी के फायदे
निमोनिया एक गंभीर संक्रमन हैं जो फेफडो को सबसे ज्यादा नुकसान पाहुचाता हैं। इस समस्या में इलाज के साथ हल्दी का उपयोग फायदेमंद माना जाता हैं, आप निमोनिया की वजह से होने वाली समस्याओ से बचने के लिए हल्दी का आयुर्वेदिक तरिके से उपयोग कर सकते हैं। हल्दी में तमाम आयुर्वेदिक औषधीय गुण पाये जाते हैं जिसकी वजह से आयुर्वेद में हल्दी के औषधी के रुप से उपयोग में लाय जाता हैं। निमोनिया की समस्या में आप हल्दी के पावडर का सेवन कर सकते हैं।
हल्दी निमोनिया की वजह से होने वाली तक्लिफ को दूर करने में फायदेमंद होता हैं। आप हल्दी के पावडर को गर्म दूध में डालकर रोज मॉर्निंग और संध्याकाल के दौरान पी सकते हैं। इसके अलावा इस समस्या में आप आधा चम्मच हल्दी और 1 चौथाई चम्मच काली मिर्च पावडर को 1 ग्लास गुणगुने पाणी में डालकर इसका सेवन रोजाना कर सकते हैं। ऐसा करने से आपको बलगम खासी और कफ की समस्याओ में फायदा मिलेगा।