चमकती त्वचा के लिए घरेलू 8 बेस्ट फेस पैक: Chamkdar Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack

गोरा होने के लिए घर का बना फेस पैक कैसें बनाए?

चमकती त्वचा के लिए घर का बना फेस पैक
चमकती त्वचा के लिए घर का बना फेस पैक

चमकती त्वचा के लिए घर का बना फेस पैक बनाना कौन नहीं चाहता हैं? हर किसी को घरेलू उपाय चाहिए मगर हर जगह तलाश करने के बाद भी कोई अच्छे सांवली स्किन को गोरा करने के घरेलू उपाय नहीं मिल पाते हैं। इसी आपके परेशानी को देखकर HarShBhai.Com ने आपके Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack का ब्लॉग पोस्ट लिखा हैं, जिसकी मदद लेकर आप अपनी स्किन को गोरा बना सकते हैं। आइये देखते हैं चमकती त्वचा के लिए 8 घरेलू फेस पैक

{getToc} $title={Table of Contents}

चमकती त्वचा के लिए घरेलू फेस पैक कैसे बनाएं?


1. बेसन और हल्दी का फेस पॅक बनाने का तरिका

Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack
Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack


जैसे की सभी जानते हैं की हल्दी एंटी-इंफ्लेमेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट गुणो से भरपूर होने के कारण एक आयुर्वेदिक दवा का काम करती हैं। इसलिए हल्दी के साथ बेसन को मिलाकर फेस पैक लगाने से चेहरे की कई समस्याओ से छुटकारा पाया जा सकता हैं।

बेसन और हल्दी का फेस पॅक कैसे बनाएं?

  • बारीक पीसे हुए बेसन में 1 चुटकी घर पर पीसी हुई हल्दी मिलाये।
  • अब इसमे अच्छे ब्रँड का गुलाबजल मिक्स करे और पेस्ट बना ले।
  • चेहरे को अच्छी तरह साफ करके यें पेस्ट चेहरे पर लगाये और सुखने के लिए छोड दे।
  • लगभग 20 मिनटं बाद सुख जाने पर हलके गुणगुने पानी से चेहरा धो ले।

2. केसर और दूध का फेस पैक बनाने का तरिका

Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack
Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack


खूबसूरत प्री-ब्राइडल ग्लो के लिए केसर के साथ दूध क्रीम की रिचनेस खूबसूरत चमकती त्वचा के लिए सबसे आसान घरेलू उपाय हैं।

केसर और दूध का फेस पैक कैसें बनाए?

  • एक कांच के कटोरे में 2 बडे चम्मच दूध की मलाई ले।
  • क्रीम में 2 से 3 केसर के धागे डाले और 10 मिनटं के लिए साइड में रख दे, और इसे अच्छे से मिक्स कर ले।
  • साफ चेहरे पर लगाये और 30 मिनटं तक लगा रहने दे।
  • चेहरा सुखने के बाद हाथो से मलते हुए निकाले और पानी से धो ले।
  • शादी से पहले लगभग 1 महिनेबतक Week में 3 से 4 बार जरूर लगाये।

3. बेसन और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक बनाने का तरिका

Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack
Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack


मुल्तानी मिट्टी भी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद मानी जाती हैं, इसमे एंटी इन्फेलेमेंटरी गुण होते हैं, और यह नॅचरल तरिके से त्वचा की मृत कोशिकाओ का सफाया करती हैं। बेसन के साथ मिलकर यें और ज्यादा फायदेमंद हो जाती हैं, और आप इस संवेदनशील स्किन के लिए सनस्क्रीन का भी उपयोग कर सकते हैं।

बेसन और मुल्तानी मिट्टी फेस पैक कैसे बनाएं?

  • बाजार से आप मुल्तानी मिट्टी का पावडर भी ला सकते हैं और मुल्तानी मिट्टी भी खरीद सकते हैं।
  • इसे कुछ घंटो के लिए भिगोकर रख दे, यह मुलायम हो जाने पर इसमे बेसन मिलाकर मिला ले।
  • अब इसमे गुलाबजल मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर ले।
  • तैयार हो चुके इस मिश्रण को चेहरे पर लगाये और कम से कम 20 से 25 मिनटं तक रहने दे, इस दौरान आप फेक की कोई ऍक्टिव्हिटी ना करे।
  • चेहरा पुरी तरह सुख जाये तो हलके गुणगुने पानी से चेहरा साफ कर ले और कोई अच्छा मॉइश्चराइजर लगा ले।

4. बेसन और शहद फैस पैक बनाने का तरिका

Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack
Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack


शहद के वारे में मशहूर हैं की यें खाने और लगाने दोनो ही काम में खूप प्रयोगशाली हैं, क्यूकी जितना यें शरीर के लिए लाभकारी हैं उतना ही त्वचा के लिए भी। शहद में मौजुद विटामीन और मिनरल त्वचा को नम बनाये रखते हैं और शहद से त्वचा का PH बॅलेन्स भी अच्छा रहता हैं, और मुहांसे जैसी समस्याये पास नहीं आती।

बेसन और शहद फैस पैक कैसे बनाएं?

  • बाजार से अच्छा शहद ले आये और उसे गर्म करके अच्छी तरह पिघला ले।
  • अब इसमे बेसन मिलाकर पेस्ट बना ले।
  • इस्राएल चेहरे पर लगाये और आधा घंटे के लिए छोड दे।
  • जब सुख जाये तो चेहरे को धो ले।

5. एलोवेरा और नारियल तेल का पैक बनाने का तरिका

Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack
Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack


यह चमकती त्वचा के लिए घर का बना फेस पैक सबसे आसान फेस पॅक हैं, जिसे घर पर तैयार किया जा सकता हैं। जी हा एलोवेरा और नारियल का तेल त्वचा के लिए नॅचरल डिटॉक्सिफायर हैं। तो यहा बताया गया हैं की आप घर पर ही स्किन के लिए एलोवेरा और नारियल तेल का पैक कैसें बना सकते हैं।

एलोवेरा और नारियल तेल का पैक कैसें बनाए?

  • एलोवेरा का गुदा निकाल ले।
  • अब नारियल तेल और एलोवेरा जेल को मिलाकर एक स्मूद पेस्ट बना ले।
  • पेस्ट को समान रुप से त्वचा पर 15 मिनटं के लिए लगाये।
  • अब धो ले, इसे लगाने के तुरंत बाद ही आपको इस फेस पॅक का असर पता लग जाता हैं।

6. बेसन और एलोवेरा फेस पैक बनाने का तरिका

Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack
Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack


एलोवेरा तो आपको हर किसी के घर में ही दिख जाता हैं, कुछ लोग तो सिधा इसकी पत्तीयो को तोडकर उसका गुदा भी चेहरे पर लगा लेते हैं। यें त्वचा के लिए बेहतरीन एंटी ऑक्सिडेंट हैं, इसके साथ बेसन को मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा को कई तरह के फायदे होते हैं। एलोवेरा में मौजुद एंटीऑक्सीडेंट और एंटी-एजिंग गुण त्वचा को चमकदार और जवा बनायेंगे साथ ही बेसन त्वचा को अच्छे से एक्सफोलिएट करके उसे नया लूक देगा, और आप इस चमकती त्वचा के लिए फेस क्रीम का भी उपयोग कर सकते हैं।

बेसन और एलोवेरा फेस पैक कैसे बनाएं?

  • एलोवेरा की पत्तीयो से गुदा निकाल ले और जेल की तरह फेटे मार ले, आप चाहे तो बाजार से भी एलोवेरा जेल ला सकते हैं।
  • इस जेल में बेसन मिलाकर पेस्ट बना ले।
  • अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा ले और लगभग आधा घंटे तक लगा रहने दे।
  • फिर चेहरा अच्छे से धोकर साफ कर ले।

7. बेसन और दही फेस पैक बनाने का तरिका

Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack
Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack


हिंदुस्थान में अधिकतर लोग दही और दूध से चेहरा साफ करते हैं, क्यूकी दही को आयुर्वेदिक औषधी भी माना जाता हैं। दरअसल दही में पाया जाने वाला लैक्टोबैसिलस नामक तत्व त्वचा से झूर्रीयो को दूर करने में मदद करता हैं। ऐसे में दही के साथ बेसन को मिलाकर इसका फेस पॅक लागबे से त्वचा जवान, सुंदर और दाग धब्बो से दूर रहेगी और एंटी एजिंग भी दूर होगा।

बेसन और दही फेस पैक कैसे बनाएं?

  • एक चम्मच घर में जमाया हुआ दही ले और उसमे बेसन को अच्छी तरह मिलाकर पेस्ट बना ले।
  • अब थोडा सा गुलाबजल इसमे मिला ले।
  • अच्छी तरह से इसे मिक्स कर ले और कुछ देर साइड में रख दे और फिर चेहरे पर लगा ले।
  • अब सुख जाने पर इसे गुणगुने पानी से धो ले और फिर चेहरे पर मॉइश्चराइजर लगा ले।

8. पपीता और शहद का फेस पैक बनाने का तरिका

Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack
Chamakti Twacha Ke Liye Ghar Ka Bana Face Pack


पका हुआ पपीता विटामीन, मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरा होता हैं, जो स्किन में चमक भर देता हैं। शहद एक अच्छा नॅचरल मॉइश्चराइजर होता हैं इसके साथ ही स्किन की नमी बनाये रखता हैं। चिकणी त्वचा के लिए भी और धब्बे, ड्राय स्किन और डेड सेल्स से छुटकारा पाने के लिए इस चमकती त्वचा के लिए घर का बना फेस पैक का उपयोग कर सकते हैं।

पपीता और शहद का फेस पैक कैसे बनाएं?

  • आधा कप मॅश किया हुआ पका पपीता।
  • पपीते के पेस्ट में 1 बडा चम्मच शहद डाले और अच्छी तरह मिला ले।
  • साफ चेहरे पर लगाये और 30 मिनटं तक लगा रहने दे।
  • पानी से धो ले।

रसिका पाटील

इस HarShBhai.Com blog पर आपको, ब्युटी, हेयर केयर, वेट लूज, वेट गेन,फिटनेस टिप्स और Health से रिलेटेड सारी जानकारी मिलेगी हमे आशा है आपको हमारा ब्लॉग पढणे में मजा आयेगा और आप हमे कंमेंट या हमसे Contact कर जरूर कुछ तो सुजाव दें।

*कॉमेंट बॉक्स में स्पॅम ना करे आपकी सारी कॉमेंट रीड करणे के बाद ऍप्रूव्ह होगी*

और नया पुराने

نموذج الاتصال