Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit: ड्राई स्किन के लिए 8 सबसे बेस्ट फेसिअल किट

Top 8 Best Facial Kit for Glowing Skin in Hindi

ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट
ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट


ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट मिलना भी बोहत मुश्किल हो गया हैं, इस ऑनलाईन दुनिया में। हमे जो चाहिए O नहीं मिलता, मगर दुसरे हीं मिल जाते हैं जिसकी हमे जरुरत नहीं हैं। लेकिन आपके इस परेशानी को दूर करने के लिए HarShBhai.Com आपके लिए आज के इस Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit ब्लॉग पोस्ट में आपके लिए 8 चुनिंदा फेशियल किट का लेख लिखा हैं जिसकी मदद सें आप अपनी ड्राय स्किन को एक चमकदार त्वचा प्रदान कर सकते हैं। तो आइये बिना किसी रुकावट के देखते हैं ड्राई स्किन के लिए 8 बेस्ट फेसिअल किट की सूची और नाम।

{getToc} $title={Table of Contents}

Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit in Hindi


1. खादी चॉकलेट एंटी-एजिंग फेशियल किट के फायदे

Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit
Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit


यह Khadi Chocolate Anti-Ageing Facial Kit एक प्रकार का एंटी एजिंग फेसिअल किट है जो आपके ड्राई स्किन के लिए बेस्ट साबित हो सकता है, और यह फेशियल किट आपको फास्ट ग्लो देने का काम करती है, और ड्राई स्किन को मॉइशराइज़ करने का काम करती है। यह खादी चॉकलेट एंटी-एजिंग फेशियल किट 5 स्टेप है, जो सर्दी के मौसम में भी आपके ड्राई स्किन को बेहतर तरिके से ग्लोइंग बनाकर रख सकती हैं।
 

2. अरोमा मैजिक ब्राइडल ग्लो फेशियल किट के फायदे

Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit
Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit


यह Aroma Magic Bridal Glow Facial Kit ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेशियल किट भी काफी अच्छी है और क्या आपको पता हैं इस फेशियल को 7 स्टेप्स में किया जाता है। यह आपकी डॅमेज और बेजान स्किन को खूबसूरत और चमकदार बना सकता है और इस फेशियल को करने के बाद आपकी स्किन हाइड्रेट होती है आपकी स्किन पर एक अलग सा चमक आता है और इस फेशियल को करने से आप अपनी स्किन को काफी ज्यादा निखार सकते हैं।

क्या आपको पता हैं इस की खुशबू भी बेहद अच्छी आती हैं, और यह सभी प्रकार के त्वचा के लिए बेस्ट फेशियल है, लेकिन जिनकी स्किन सेंसिटिव है। उन्हें ध्यान देकर इसका उपयोग करना चाहिए हो सकता है कि चेहरे पर जलन या लालिमा का कारण बने। इस फेशियल किट में एसेंशियल ऑयल के साथ-साथ लेमन पील  एक्स्ट्रेट, गुलाब और टरमरिक एक्सट्रैक्ट के साथ-साथ और भी बहुत से इनग्रेडिएंट्स है जो स्किन के लिए लाभदायक है तो ड्राई स्किन के लिए यह फेशियल किट भी बेस्ट हो सकता है।

3. बायो फ्रेश अरोमा चॉकलेट फेशियल किट के फायदे

Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit
Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit


क्या आपको पता हैं ये Bio Fresh Aroma Chocolate Facial Kit एक प्रकार का एंटी एजिंग फेशियल किट है। इसके उपयोग से फाइन लाइन्स और चेहरे के मार्क्स हट जाते है और अगर आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन की प्रॉब्लम होती है तो वो भी दूर हो जाती है, और आपके चेहरे को चमकदार ग्लो मिलता है। यह ड्राई स्किन के लिए नॅचरल फेशियल है।

4. मामाअर्थ डी-टैन फेशियल किट के फायदे

Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit
Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit


ये ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट बेहद अच्छी है और मामा अर्थ का यह Mamaearth De-Tan Facial Kit नॅचरल तत्वों से मिलकर बनाई गई है इसलिए इस फेशियल किट को लगाने के बाद आपका चेहरा पर काफी ज्यादा चमकदार हो सकता है और आपकी स्किन अच्छी तरह से हाइड्रेट हो सकती है। स्किन की कई सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं, इस फेशियल किट में नाही पैराबेन और नाही सल्फेट है।

बल्कि इसमें केसर, हल्दी, बादाम का तेल, विटामिन ई, कुकुम बटर अखरोट के बीज और ग्लिसरीन के साथ-साथ कई ऐसे प्राकृतिक तत्व मौजूद है जो आपके चेहरे को खूबसूरत बना सकती हैं। स्किन से रिलेटेड सभी समस्याओं को दूर कर सकती हैं और आप चमकती त्वचा पा सकते हैं। तो ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट में मामा अर्थ का यह फेशियल किट शामिल है। इस ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसियल किट का किसी प्रकार का साइड इफेक्ट्स भी देखने को नहीं मिलता है।

5. वाडी हर्बल्स चॉकलेट स्पा फेशियल के फायदे

Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit
Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit


यह Vaadi Herbals Chocolate Spa Facial ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल है, और चेहरे को सबसे बेस्ट कंडीशनिंग करता है, और इसके साथ-साथ हायड्रेट भी करता है। इस फेशियल से डेड स्किन सें सेल्स निकल जाते है, और न्यू सेल्स बनते है जो स्किन पर ग्लो लाते है और स्किन सॉफ्ट और जवा हो जाती है।

6. जोवेस फ्रूट फेशियल किट के फायदे

Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit
Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit


यह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट काफी ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि इस Jovees Fruit Facial Kit को फलो द्वारा तैयार किया गया है जिसमें एप्पल, बनाना, एवोकाडो और पपीता शामिल है। यह फल आपकी स्किन को हाइड्रेशन देते हैं स्किन पर मौजूद निशानों को कम करते हैं स्किन को सॉफ्ट और कोमल बनाते हैं। स्किन को चमकदार बनाते हैं, और स्किन की रिपेयर करते हैं। बेजान और पपड़ी दार त्वचा को खूबसूरत बनाने का काम करते हैं। इसलिए आप इस फेशियल को सिक्स स्टेप में करके अपनी स्किन की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं और यह आपके ड्राई स्किन से भी छुटकारा दिला सकती हैं।

7. हर्बल ट्री चॉकलेट फेशियल किट के फायदे

Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit
Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit


यह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट चॉकलेट फेशियल है।यह Herbal Tree Chocolate Facial Kit आपकी स्किन को डीप मॉइशराइज़ करता है , एक्सफोलिएट करता है, और चेहरे को शाइनी लुक देता है। साथ ही स्किन को साफ करके एक रेडिएंट ग्लो देना का काम करती है, और यह ड्राई स्किन के लिए बेस्ट प्राकृतिक फेशियल है।

8. O3+ फेशियल किट के फायदे

Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit
Dry Skin Ke Liye Best Facial Kit


यह O3+ Facial Kit ड्राई स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट बेहद ही अच्छा है और इसको इस्तेमाल करने के बाद आपके चेहरे पर तुरंत चमक आ जायेगी और आप सिर्फ और सिर्फ 4 स्टेप्स में इस फेशियल को करके अपनी स्किन को अच्छी तरह से एक्सफोलिएट कर सकते हैं, स्किन को हाइड्रेट कर सकते हैं, मॉइश्चराइज कर सकते हैं। इस फेशियल किट में एलोवेरा के साथ आप कुछ ऐसी सामग्री हैं।

जो आपकी स्किन को पोषण देने का काम करती हैं और आपके स्किन की रिपेरिंग करने का काम करती हैं। अगर आपके स्किन पर ब्लैक हेड्स और व्हाइट हेड्स की समस्या है, तो उसे दूर करने का काम करती हैं। लेकिन इसमें पैराबेन मौजूद है और यह काफी ज्यादा एक्सपेंसिव फेशियल किट है फिर भी इसका इंस्टेंट रिजल्ट देखने को मिलता है।

रसिका पाटील

इस HarShBhai.Com blog पर आपको, ब्युटी, हेयर केयर, वेट लूज, वेट गेन,फिटनेस टिप्स और Health से रिलेटेड सारी जानकारी मिलेगी हमे आशा है आपको हमारा ब्लॉग पढणे में मजा आयेगा और आप हमे कंमेंट या हमसे Contact कर जरूर कुछ तो सुजाव दें।

*कॉमेंट बॉक्स में स्पॅम ना करे आपकी सारी कॉमेंट रीड करणे के बाद ऍप्रूव्ह होगी*

और नया पुराने

نموذج الاتصال