11 Best Facial Kits for Oily Skin in Hindi
![]() |
Oily Skin Ke Liye Best Facial Kit in Hindi |
स्किनकेयर करना कहना जितना आसान है उसे प्रैक्टिकल लाइफ में नियमित फॉलो करना उतना ही मुश्किल होता है। किसी के पास इतना समय नहीं होता है कि वो कई स्टेप्स में अपनी स्किन का ख्याल रख पाएं। ऐसे में अगर स्किन ऑयली हो तो स्किन का ध्यान रखना और मुश्किल हो जाता है क्योंकि इस तरह की स्किन के लिए बेहद केयर की करने की जरूरत होती है।
अगर आपके पास रोज स्किन का ख्याल नहीं है तो कोशिश करें कि आप Oily Skin Ke Liye Best Facial Kit in Hindi का नियमित रुप से इस्तेमाल करें। मार्केट में ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसियल किट इन हिंदी की लंबी लिस्ट है, स्किन की जरूरत के अनुसार इन्हें ट्राई कर सकते हैं। ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल के नाम आपको इस आर्टिकल में मिल जाएंगे।
{getToc} $title={Table of Contents}
ऑयली स्किन के लिए 11 बेस्ट फेसिअल किट
1. लोटस हर्बल्स पर्ल फेशियल किट के फायदे:-
लोटस हर्बल्स पर्ल फेशियल किट फेशियल को कआ एक्सपर्ट ऑयलि स्किन के लिए Oily Skin Ke Liye Best Facial Kit in Hindi को बेस्ट मानते हैं। पर्ल में केल्शियम, मैग्नीजियम, आयरन के साथ 17 अमीनो एसिड वाला प्रोटीन होता है जो स्किन को हाइड्रेट करता है, कोलेजन बनाने में मदद करता है और स्किन बैरियर को सुचारू रूप से काम करने में मदद करता है जिसकी वजह से स्किन में मॉइस्चराइज़ बना रहता है। लोटस हर्बल पर्ल फेशियल किट में 4 प्रोडक्ट होते हैं- एक्सफॉलिएटर क्लींजर, एक्टिवेटर, मसाज क्रीम और मास्क।
2. ओरिफ्लेम टी- ट्री फेशियल किट के फायदे:-
ओरिफ्लेम टी- ट्री फेशियल किट यह फेशियल किट इस्तेमाल करने में सिर्फ 30 मिनट का समय लगता है और इसका रिजल्ट तुरंत देखने को मिल सकता है अगर आपको कहीं पर दिया शादी में जाना हो तो इस फेसिअल किट को जरूर ट्राई करें ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेसिअल किट में ओरिफ्लेम टी ट्री फेशियल किट भी शामिल है। इस फेशियल किट में रोजमेरी और टी ट्री आयल के गुण मौजूद हैं जो स्किन के लिए खास तौर पर ऑयली स्किन के लिए काफी ज्यादा लाभदायक है यह फॅसिअल किट स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ साथ फेयर बनाने का काम करता है।
3. हिमालय प्योर स्किन नीम फेशियल किट के फायदे:-
हिमालय प्योर स्किन नीम फेशियल किट ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेशियल किट में से एक है। ये स्किन को डीप क्लींज करते हुए गंदगी साफ करता है और स्किन की पिंपल जैसी समस्याओं को नियंत्रण में रखता है। फेस वॉश, क्लींजिंग मिल्क, स्क्रब, टोनर, पैक और मॉइश्चराइजिंग लोशन और मसाजर के साथ ये फेशियल किट स्किन पर पिंपल पैदा करने वाले बैक्टीरिया को कंट्रोल करता है।
4. वीएलसीसी फ्रूट फेशियल किट के फायदे:-
ऑयली स्किन को गोरा और चमकदार बनाने के लिए फ्रूट फेशियल किट का प्रयोग करना काफी ज्यादा फायदेमंद साबित होगा अगर आप अपने चेहरे को गोरा और ग्लोइंग बनाना चाहती हैं तो आप फ्रूट फेशियल का इस्तेमाल जरूर करें फ्रूट फेशियल किट में स्टेप बाय स्टेप नंबर के साथ सभी चीजें दी रहती हैं आप इनका इस्तेमाल 4 चरणों में कर सकते हैं चेहरे पर चमक लाने के लिए फ्रूट फेशियल किट करना चाहिए अगर आप किसी फंक्शन में या पार्टी में जा रही है तो इस फेशियल किट का उपयोग जरूर करें।
5. वीएलसीसी एक्टिवेटेड बैम्बू चारकोल फेशियल किट के फायदे:-
ऑयली स्किन वालों को अक्सर रोम छिद्र अक्सर अधिक ऑयल सिक्रीशन की वजह से बंद होने लगते हैं। एक्टिवेटेड बैम्बू चारकोल इस समस्या को सही करने में यानी गंदगी को साफ कर रोम छिद्रों को खोलने में मदद करते हैं। इनके नियमित इस्तेमाल से ये छिद्र धीरे-धीरे छोटे होने लगते हैं और स्किन अच्छी, हेल्दी और ग्लोइंग दिखती है।
6. वीएलसीसी गोल्ड फेशियल किट के फायदे:-
ऑयली स्किन के लिए वीएलसीसी गोल्ड फैसियल किट काफी ज्यादा लाभदायक साबित हो सकता है क्योंकि यह फेशियल किट मैं एक छोटा बॉक्स ब्लीच का भी आता है जो फेशियल करने से 1 दिन पहले किया जाता है अगर आप फेशियल करने से 1 दिन पहले इस फेशियल किट के अंदर के ब्लीच का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको फेशियल के तुरंत पहले भी इसका इस्तेमाल नहीं करना है फेशियल के एक दिन पहले ही इस ब्लीच इस्तेमाल करें अदर वाइज ना करें। इस फेशियल को करने के बाद आपकी स्किन काफी ज्यादा साफ और फेयर हो जाती है और चेहरा ग्लोइंग नजर आता है।
7. अरोमा मैजिक डिटॉक्स फेशियल किट के फायदे :-
अरोमा मैजिक डिटॉक्स बैम्बू फेशियल किट स्किन को अंदर तक क्लीन करता है और जैसा कि चारकोल हमेशा ही स्किन की गंदगी को खींचकर निकालने में सहायक है, ये फेशियल किट भी स्किन को साफ करता है और बड़े-बड़े रोम छिद्रों को छोटा करता है। तीन स्टेप में होने वाला ये फेशियल किट सिर्फ 30 मिनट में ही स्किन को हेल्दी और ग्लोइंग बना देता है।
8. नेचर एसेंस मैजिक फ्रूट फेशियल किट के फायदे:-
जो लोग अपने फेशियल किट में कम से कम केमिकल यूज करना चाहते हैं, उनके लिए नेचर एसेंस का ये फ्रूट फेशियल किट अच्छा है। ये स्किन को इवन टोन करने के साथ एंटी रिंकल और एंटी एजिंग के फायदे भी देता है।
9. शहनाज हुसैन फेशियल गोल्ड फेशियल किट के फायदे:-
शहनाज हुसैन गोल्ड फेशियल किट ऑयली स्किन के लिए बेस्ट फेशियल किट साबित हो सकती है ।इस फेशियल किट में गोल्डन मास्क गोल्डन क्रीम गोल्डन जेल और गोल्ड स्क्रब होता है फेशियल किट का इस्तेमाल करने से स्किन हेल्दी नजर आती है। और स्किन को गुलाम बनाया जा सकता है झुर्रियों को हटाने के लिए भी इस फेशियल किट का इस्तेमाल किया जा सकता है ऑइली स्किन के लिए यह फेशियल किट बेस्ट हो सकती है। शहनाज हुसैन गोल्ड फेशियल किट का इस्तेमाल करने में 40 से 45 मिनट लग सकता है। शादी और पार्टी में जाने से पहले इस फेशियल किट को करना बहुत फायदेमंद साबित होता है।
10. O3+ ग्लो एज यू गो होम केयर फेशियल किट के फायदे:-
O3+ का ये ग्लो एज यू गो फेशियल किट खास नॉर्मल से ऑयली स्किन वालों के लिए बनाया गया है और इसे ऑयली स्किन वालों के लिए बेस्ट फेशियल किट में रखा जा सकता है। ये स्किन को ग्लो देता है और इसे हर जेंडर के लोग यूज कर सकते हैं।
11. बायोटीक पार्टी ग्लो हर्बल फेशियल किट के फायदे:-
बायोटिक पार्टी ग्लो फेशियल किट को ऑइली स्किन के लिए बेस्ट फेशियल किट मे शामिल किया गया है। ऑयली स्किन पर तुरंत चमक लाने के उपाय खोज रहे हैं तो आपको यह हर्बल फेशियल किट जरूर ट्राई करना चाहिए क्योंकि यह फेशियल किट प्राकृतिक तरीके से आपकी स्क्रीन पर तुरंत चमक लाने का काम करती है। अगर आप किसी फेस्टिवल या फिर शादी या पार्टी के लिए इस फेशियल को करते हैं तो आपको तुरंत अपने चेहरे पर एक अलग सा ग्लो देखने को मिलेगा।
इसे भी पढिए:-
- ऑयली स्किन के लिए बेस्ट ब्लीच
- तैलीय त्वचा के लिए टॉप 10 ब्लीच
- तैलीय त्वचा के लिए 10 बेहतरीन साबुन
- ऑयली स्किन के लिए 12 मेकअप टिप्स
- ऑयली स्किन के लिए 8 बेस्ट फाउंडेशन
- ऑयली स्किन के लिए 7 बेस्ट फेशियल किट
- तैलीय त्वचा के लिए 7 सर्वश्रेष्ठ मॉइस्चराइज़र
- तैलीय त्वचा के लिए 8 बेहतरीन मेकअप टिप्स
- तैलीय त्वचा और मुहांसों के लिए 11 फेशियल किट
Tags
Oily Skin