पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम के फायदे, नुकसान और उपयोग
क्या आप पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम के फायदे और नुकसान की तलाश कर रहे हैं और आप आपके सवाल का सही जवाब अभि तक मिला नही हैं? अगर हा तो आज हमने आपके लिए इस Patanjali Tejas Beauty Cream KE Fayde Aur Nuksan ब्लॉग पोस्ट में एक लेख लिखा हैं जिसकी संपूर्ण जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया हैं। अगर आपके पास हमारे इस लेख के अलावा कुछ जानकारी हो तो हमसे जरूर साझा करे हम प्रयास करेंगे की आपकी जानकारी हमारे लेख में प्रकाशित करे।
{getToc} $title={Table of Contents}
पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम के फायदे, नुकसान, उपयोग और किंमत क्या हैं जानते हैं?
Patanjali Tejus Beauty Cream एक चमकदार बेज कलर की हलकी क्रीम हैं, जो आपने विको टर्मरिक का उपयोग किया हो तो आपको पता चल जायेगा, इसकी बनावट सेम टू सेम उसी प्रकार हैं, इसके साथ-साथ आप इस पीयर्स साबुन के फासदे, नुकसान और उपयोग का तरीका ब्लॉग पोस्ट को भी पढ सकते हैं।
पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम की सामग्री: Ingredients of Patanjali Tejas Beauty Cream
यह Patanjali Tejus Beauty Cream 100% हर्बल नहीं हैं यह आपको पहले ही बता देते हैं, लेकिन यह कम से कम हानिकारक रसायनो से बना प्रॉडक्ट जरूर हैं।
पतंजलि तेजस ब्यूटी क्रीम के फायदे: Patanjali Tejus Beauty Cream Benefits
यह Patanjali Tejus Beauty Cream छुने ने पता चलता हैं की एकदम चिकणी और रेशमी है। लेकिन जब आप इसे प्रभावित जगह पर लागू करते हैं तो यह सुखी लगती हैं और मॅट पावडर फिनिश में बस जाता हैं।
सामान्य तापमान पर यह लगाने के कुछ ही मिनिटो के बाद निरस हो जाती हैं। जिसका अर्थ यह हैं की यह बिना किसी तेल के संकेत के अच्छा और स्किन को मॉइस्चराइजिंग महसूस करवाती हैं। लेकिन ज्यादा ठडे मौसम में यह रुखी नहीं होती हैं, और इसलिए ड्राय स्किन के लिए प्रयाप्त मॉइस्चराइजिंग का अहसास नहीं कर पाती हैं। यह किसी भी सफेद कास्ट को छोडे बिना चेहरे पर तत्काळ चमक जोडता हैं, और यह त्वचा के रोमच्छीद्रो को नहीं बढाता और चेहरे को फाउंडेशन जैसी फिनिशिंग देती हैं, बिना किसी रंग के।
पतंजली तेजस ब्युटी क्रीम के उपयोग: Uses of Patanjali Tejas Beauty Cream
ये Patanjali Tejus Beauty Cream त्वचा में जल्दी अवशोषित हो जाती हैं, इसलिए अगर इसे बाहर निकलते हैं। इसे अपनी हथेलियो में रगडे और फिर लगाये यह Patanjali Tejus Beauty Cream काम नहीं करेगी अधिकांश क्रीम आपकी हथेलियो की महिन रेखाओ में अवशोषित हो जायेगी और जम जायेगी।
पतंजली तेजस ब्युटी क्रीम लगाने का तरिका: How to Apply Patanjali Tejus Beauty Cream
इस Patanjali Tejus Beauty Cream को लगाने का सबसे अच्छा तरिका फाउंडेशन की तरह ही हैं, एक साइड में थोडी मात्रा में लगाये, फिर उसके बाद तुरंत ही फैलाये। इस तरह से चेहरे, गर्दन, कान, और हाथो के बाकी हिस्सो को ढक ले। इस तरह इस पतंजली तेजस ब्युटी क्रीम का उपयोग करने पर यह वास्तव में अच्छी तरह फैलता हैं और भारी नहीं लगता हैं।
पतंजलि ब्यूटी क्रीम के नुकसान: Patanjali Tejus Beauty Cream Side Effects
पतंजली तेजस ब्युटी क्रीम एक नॅचरल आयुर्वेदिक क्रीम हैं इस लिए इसका किसी प्रकार का नुकसान नहीं हैं। लेकिन हर किसी की स्किन टाईप सेम नहीं होती हैं, ऐसे में अगर आपको इसके उपयोग से किसी प्रकार का कोई साइड इफेक्ट होता हैं तो इसका उपयोग करना तुरंत बंद कर दे। इसके साथ ही अगर आपके चेहरे पर बेहद ज्यादा पिंपल्स हैं तो ऐसे में अपने डॉक्टर की सलाह के बाद ही इस Patanjali Tejus Beauty Cream का उपयोग करे। साथ ही इस क्रीम का बहुत ज्यादा उपयोग भी ण करे, दिन में 2 बार यानी की सुबह और संध्याकाल के समय से ज्यादा इस्तेमाल ना ही करे तो बेहतर हैं।
पतंजली तेजस ब्युटी क्रीम की किंमत: Patanjali Tejus Beauty Cream Price
पतंजली तेजस ब्युटी क्रीम की किंमत:- 70 रुपये
पतंजली तेजस ब्युटी क्रीम की मात्रा:- 50 Gram
पतंजली तेजस ब्युटी क्रीम की शेल्फ लाईफ:- प्रॉडक्ट की तारीख से लेकर 24 महिनो तक फिर भी आप जांच ले
Patanjali Tejus Beauty Cream पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
पतंजलि का सबसे अच्छा क्रीम कौन सा है?
पतंजलि की 11 सबसे बेस्ट क्रीम हैं जो कुछ इस प्रकार हैं,
पतंजलि एलोवेरा मॉइश्चराइजिंग क्रीम, पतंजलि सौंदर्य कोकोनट नरिशिंग क्रीम, पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल केसर चंदन, पतंजलि बोरो सेफ क्रीम, पतंजलि एंटी रिंकल क्रीम, पतंजलि सौंदर्य एंटी एजिंग क्रीम, पतंजलि ब्यूटी क्रीम, पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम, पतंजलि दिव्य कांती लेप, पतंजलि सौंदर्य एलोवेरा जेल, पतंजलि सौंदर्य स्वर्ण कान्ति फेयरनेस क्रीम यह सभी क्रीम बेस्ट हैं।
सौंदर्य क्रीम लगाने से क्या फायदा होता है?
पतंजली स्वर्ण कांती क्रीम के फायदे के कई सारे फायदे हैं जो आपको इस Patanjali Saundarya Swarn Kanti Cream लेख में देखणे को मिलेंगे।
पतंजलि क्रीम कितने की आती है?
पतंजलि की क्रीम की किमत बढती रहती हैं, आप पतंजलि की क्रीम खरीदते समय पतंजली स्टोर में जाकर पूछ सकते हैं।
इसे भी पढिए:-
- निविया क्रीम के फायदे और नुकसान
- सांवली स्किन को गोरा करने के उपाय
- पेट्रोलियम जेली के फायदे और नुकसान
- मेडिसलिक क्रीम के फायदे और नुकसान
- अंडरआर्म्स का कालापन दूर करने वाली क्रीम
- फेयर एंड हैंडसम क्रीम के फायदे और नुकसान
- लोटस व्हाइट ग्लो क्रीम के फायदे और नुकसान
- पिगमेंटेशन के लिए 7 सबसे बेस्ट विटामीन-सी सिरम
- मामाअर्थ विटामीन-सी सीरम के फायदे और नुकसान
- मामाअर्थ बाय बाय ब्लेमिशेज क्रीम के फायदे और नुकसान
Tags
Beauty Tips