सेंसिटिव स्किन (संवेदनशील त्वचा) के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन लोशन: Sensitive Skin KE Liye 8 Best Sunscreen

8 Best Sunscreen Lotions for Sensitive Skin in Hindi

सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन
सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन


क्या आपको पता हैं सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन कौन से हैं? अगर हा तो हमे जरूर बतायें आपके बतायें हुए सनस्क्रीन हम हमारे इस Sensitive Skin KE Liye 8 Best Sunscreen की सूची में ऍड कर लेंगे। हमारे रोजाना के स्किन केयर रुटीन में सनस्क्रीन लगाणा बेहद जरुरी होता हैं, क्या आप रोजाना सनस्क्रीन का उपयोग करते हैं?

आजकल के बदलते मौसम को देखणे के बाद तो पर्सनली HarShBhai.Com को लगता हैं की आपको हमेशा सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन का उपयोग करना ही चाहिए। सनस्क्रीन सूर्य की हानिकारक U/V किरणो से आपके त्वचा को सुरक्षित रखती हैं, और आपके स्किन को प्रोटेक्ट करने का काम करती हैं।

तो आइए बिना किसी रुखावट के संवेदनशील त्वचा के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन लोशन की लिस्ट देखते हैं और खरीद कर अपने स्किन को सुरक्षा प्रदान करने की कोशिश करते हैं, और ऑइली स्किन के लिए सनस्क्रीन इन हिंदी इसे भी जरूर पढिए।

{getToc} $title={Table of Contents}

सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन लोशन


1. लोटस हर्बल सेफ सन 3 इन 1 मैट लूक डेली सन ब्लॉक के फायदे

सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन
सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन


सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन की इस लिस्ट मै सबसे पहले हम लोटस हर्बल सेफ सन थ्री इन वन को शामिल कर रहे है। यह सनस्क्रीन लोशन खासकर पुरुषो की त्वचा को ध्यान मै रखते हुए बनाया गया है। इसे बनाने के लिए मुख्य रूप से बिर्च, मैलो और हॉप्स जैसे प्राकृतिक उत्पादनो का इस्तमाल किया गया है। इस कारण यह त्वचा की प्राकृतिक रूप से सुरक्षा कर सकता है। वही, सनस्क्रीन लोशन पर युवीबी किरणो से सुरक्षा के लिए एसपीएफ-40 ग्रेडिंग की गई है। साथ ही युवीए  किरणो से बचाव के लिए इस सनस्क्रीन लोशन पर पीए 3 प्लस ग्रेडिंग दी गई है।

2. अर्थ रिदम अल्ट्रा डिफेन्स सनस्क्रीन के फायदे

Sensitive Skin KE Liye 8 Best Sunscreen
Sensitive Skin KE Liye 8 Best Sunscreen


यह सनस्क्रीन SPF 50 और PA++++ के गुणो के साथ आता है। यह हानिकारक युवीए और युवीबी किरणो से उच्च सुरक्षा कव्हरेज प्रदान करता है। सूत्रीकरण मै खनिज और रासायनिक फिल्टर दोनो शामिल है जो किरणो के खिलाफ लंबे समय तक सुरक्षा सुनिश्चित करते है। चर्मरोग परीक्षित और पेटा - सत्यापित  उत्पाद, यह झुर्रिया, महिन रेखाओ और भुरे धब्बों जेसे उम्र बढणे के संकेतो को कम करणे मे भी प्रभावी है। यह 100% क्रूरता - मुक्त और एक संपूर्ण स्किन केयर अनुग्रह है। क्या अधिक है यह सूत्र जल प्रतिरोधी है और संवेदनशील त्वचा सहित सभी प्रकार की त्वचा के लिए उपयुक्त है।

3. एल्टा एमडी युवी क्लीयर ब्रॉड - स्पेक्ट्रम एसपीएफ 46 टिंटेड के फायदे

सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन
सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन


सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन के तौर पर एल्टा एमडी यूवी क्लियर ब्रॉड-स्पेक्ट्रम लोशन को भी उपयोग मै लाया जा सकता है। कंपनी का दावा है की टिंटेड फार्मूला होने के कारण यह सभी तरह की स्किन के लिए उपयोगी है। वही, ऑयल-फ्री होने के कारण यह संवेदनशील त्वचा पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह सनस्क्रीन लोशन एसपीएफ-46 ग्रेडिंग के साथ आता है, जो यूवीए और यूवीबी, दोनों तरह की हानिकारक अल्ट्रावायलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान करने की क्षमता प्रकट करता है।
   

4. रेनफॉरेस्ट एलो वेरा सनस्क्रीन जेल के फायदे

Sensitive Skin KE Liye 8 Best Sunscreen
Sensitive Skin KE Liye 8 Best Sunscreen


यह सनस्क्रीन जेल त्वचा को हानिकारक युवीए और युवीबी किरणो से बचाता है। हल्का, तेजी से सुखणे वाला और पानी प्रतिरोधी फ़ॉर्मूलेशन, यह आपकी त्वचा को पोषित और हाइड्रेटेड महसूस कराएगा। एलो वेरा के गुणों से निर्मित, यह निंबू की सुखद सुगंध के साथ आता है। अगर आपकी संवेदनशील त्वचा है, तो यह सनस्क्रीन आपके लिए है। यह चर्म रोग परिक्षित है और युवी किरणो से सर्वोत्तम सुरक्षा प्रदान करता है।

5. वाओ अँटी पोल्युशन सनस्क्रीन के फायदे

सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन
सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन

जैसा की इस सनस्क्रीन लोशन के नाम मै ही एंटीपॉल्यूशन शामिल किया गया है। इससे पता  चलता है की यह सूर्य की हानिकारक किरणो से बचाव तो करता ही है, साथ ही प्रदूषण के दुष्प्रभावों को भी दूर रखणे मै मदत कर सकता  है। कंपनी का दावा है की इसे एलोवेरा और मुलेठी जैसी प्राकृतिक उत्पादनो का इस्तमाल कर तैयार किया गया हैं। यही कारण है की यह त्वचा को पुनर्जीवित कर सुरक्षा प्रदान करणे का काम कर सकता है। यही वजह है की सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन की हमारी लिस्ट मै इस लोशन को शामिल किया गया है।

6. ऑर्गेनिक किचन विटामिन सी ग्लो सनस्क्रीन क्रीम के फायदे

Sensitive Skin KE Liye 8 Best Sunscreen
Sensitive Skin KE Liye 8 Best Sunscreen


यह सनस्क्रीन क्रीम एसपीएफ 50 के गुणों से भरपूर है। मिनरल-आधारित सनब्लॉक, यह व्हिटॅमिन्स सी से समृद्ध है जो उम्र बढणे के संकेतो जैसे झुर्रिया,महिन रेखाए और उम्र के धब्बे, हाइपरपिग्मेंटेशन को दूर राखता है। एक गैर - चिकना और गैर - चिपचिपा सूत्रीकरण, यह जल प्रतिरोधी है और संवेदनशील त्वचा के लिए उपयोगी है। यह धीरे से आपकी त्वचा की जलन को शांत करता है और धूप के संपर्क मे आने से होने वाली जलन को रोकता है।

7. ब्लू लिजर्ड सेंसटिव सनस्क्रीन के फायदे

सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन
सेंसिटिव स्किन के लिए 8 बेस्ट सनस्क्रीन


सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन के तौर पर ब्लू लिजर्ड सेन्सिटिव्ह सनस्क्रीन को भी उपयोग किया जा सकता है। कंपनी का दावा है की उनका यह सनस्क्रीन लोशन खासकर सेंसिटिव स्कीन के लिए तैयार किया गया हैं। साथ ही यह लोशन एसपीएफ-30 प्लस ग्रेडिंग के साथ आता है, इसलिये यह काफी हद् तक यूवीबी किरणों से सुरक्षा प्रदान करने का काम कर सकता है! वही यह लोशन युवीए अल्ट्रावायलेट किरणों से सुरक्षा प्रदान करने का भी दावा करती है।

8. एवीनो पॉजिटिवली मिनरल सेंसिटिव स्किन सनस्क्रीन लोशन के फायदे

Sensitive Skin KE Liye 8 Best Sunscreen
Sensitive Skin KE Liye 8 Best Sunscreen


इस सनस्क्रीन लोशन मे एसपीएफ 50 होता है जो त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है। आप इस सूत्रीकरण का उपयोग अपने चेहरे और शरीर दोनों पर कर सकते हैं। यह गैर-चिकना और पसीने और पानी के लिए प्रतिरोधी है। संवेदनशील त्वचा के लिए विशेष रूप से उपयुक्त, इसमें 100% जिंक ऑक्साइड सक्रिय और पौष्टिक जई होते हैं। यह प्रकृति में कोमल और गैर-परेशान करने वाला है और चर्मरोग परीक्षित है। इसके अलावा, यह हाइपोएलर्जेनिक सनस्क्रीन खुशबू, पैराबेन, थैलेट और डाई से मुक्त है।

इसे भी पढिए:-

रसिका पाटील

इस HarShBhai.Com blog पर आपको, ब्युटी, हेयर केयर, वेट लूज, वेट गेन,फिटनेस टिप्स और Health से रिलेटेड सारी जानकारी मिलेगी हमे आशा है आपको हमारा ब्लॉग पढणे में मजा आयेगा और आप हमे कंमेंट या हमसे Contact कर जरूर कुछ तो सुजाव दें।

*कॉमेंट बॉक्स में स्पॅम ना करे आपकी सारी कॉमेंट रीड करणे के बाद ऍप्रूव्ह होगी*

और नया पुराने

نموذج الاتصال