पेट में वायु गोला की घरेलू आयुर्वेदिक दवा
क्या आपको पता हैं वायु गोला की आयुर्वेदिक दवा किस प्रकार होती हैं और कैसें काम करती हैं? अगर नहीं पता हैं तो आज के इस Vayu Gola Ki Ayurvedic Dawa ब्लॉग पोस्ट में पुरी जानकारी देने का प्रयास किया हैं जिसकी मदद से आप अपनी परेशानी को दूर कर सकते हैं।
{getToc} $title={Table of Contents}
Pet Mein Vayu Gola Ki Ayurvedic Dawa
1. वायु गोला के लिए बैंगन के फायदे
पेट में गॅस बनने तथा पानी पिणे के बाद पेट फुलने पर बैंगन के मौसम में बैंगन की सब्जी बनाकर खाने से गॅस की बिमारी दूर होती हैं। लिव्हर और तिल्ली का बढणा भी ठीक होता हैं, हाथ की तलहथेली और पैरो के तलवे में पसीना आने पर बैंगन का रस लगाने से फायदे होते हैं।
2. वायु गोला के लिए हींग के फायदे
हींग, पीपल की जड़, धनिया, जीरा, बच, काली मिर्च, चीता, पाढ़, चव्य, कचूर, काला नमक, सेंधा नमक, बिरिया संचर नमक, वेनोम्बिल, छोटी पीपल, सोंठ, जवाखार, सज्जीखार, हरड़, अनार के बीज, अम्लपित्त , पोहकरमूल, हाउबर और काला जीरा आदि, को बराबर मात्रा में लेकर उसे पीस ले।
फिर इसमे एक बिजौरा निंबू का रस मिलाकर अच्छी तरह से मिला ले और इसे सुखाकर बॉटल में भरकर रख ले। यह चूर्ण 3 से 4 GRAM की मात्रा में गर्म पानी के साथ हर दिन सेवन करने से गुल्म, दस्त की रुकावट , अफारा, पेट का रोग, कोख का दर्द, स्तन और पसलियो में आयु और कफ के दोशो से उत्पन्न दर्द Etc खत्म होते हैं।
3. वायु गोला के लिए सज्जीखार के फायदे
जवाक्षार, केवडा और सज्जीखार को पिसकर चूर्ण बनाकर अरंडा के तेल में मिलाकर सेवन करने से गॅस का गोला बनना ठीक होता हैं। साज्जीखार का रस गुड में मिलाकर खाने से पेट में गॅस का गोला बनने से उत्पन्न दर्द ठीक होता हैं।
4. वायु गोला के लिए हरड़ के फायदे
हरड आयुर्वेद में एक प्रसिद्ध वातनाशक औषधी हैं। यह वात, पित्त और कफ 3 दोशो को दूर करने में सहायक होती हैं। अगर आपको वायू गोला की समस्या रहती हैं, तो हरड का सेवन आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता हैं। आप छोटी काली हरड को मुहं में रखकर चुसने से या पानी के साथ खाणे और गुड में हरड मिलाकर दुध के साथ इसका सेवन कर सकते हैं।
5. वायु गोला के लिए हल्दी और सेंधा नमक के फायदे
हल्दी और सैंधा नमक से वायू का गोला का इलाज किया जा सकता हैं। पेट में हवा भर जाने पर पिसकर बनाई गई हल्दी 1GM और नमक 1GM मिलाकर गर्म पानी में लेणे से गॅस कम होकर पेट हल्का हो जाता हैं।
6. वायु गोला के लिए लहसुन के फायदे
लहसून वात यानी की वायू से जुडे रोगो को दूर करने के लिए बेहद फायदेमंद औषधी हैं। रोजाना सुबह खाली पेट 1 से 2 लहसून की कली पानी के साथ निगलने से पेट में गॅस के कारण होने वाले सभी रोगो में फायदा मिलता हैं। पेट में गॅस बननी बंद हो जाती हैं और वायू गोला भी ठीक हो जाता हैं।
7. वायु गोला के लिए सौंठ के फायदे
सौंठ शरीर में वायू के कारण होने वाले रोगो की एक बेहतरीन घरेलू दवा हैं। सौंठ 40gm, सफेद तील 160gm, और पुराना गुड 80gm को मिलाकर इन्हें बारीक पिसकर इसका चूर्ण बना ले और इसे किसी डिब्बे में बंद करके रख ले। इस चूर्ण में से 6 से 10 gm की मात्रा में गर्म दूध के साथ सेवन करने से वायू गोला, कब्ज, और शरीर में वायू के कारण होने वाले दर्द दूर होते हैं।
Tags
Health Tips