Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi: ड्राई स्किन के लिए 10 सबसे बेस्ट फाउंडेशन

10 Best Foundations for Dry Skin in Hindi

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


हम सभी चाहते हैं की Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi का इस्तेमाल ना करें चेहरा खूबसूरत दिखे इसके लिए हम आये दिन तरह-तरह के मेकअप प्रॉडक्ट का उपयोग करते हैं। लेकिन हात निराशा हीं आती हैं, आपके इसी परेशानी को दूर करने के लिए आज हमने आपके लिए ड्राई स्किन के लिए 10 सबसे बेस्ट फाउंडेशन के नाम की सूची तैयार की हैं जिसका इस्तेमाल करके आप ग्लोइंग स्किन पा सकते हैं।

{getToc} $title={Table of Contents}

रूखी त्वचा के लिए 10 सबसे अच्छे फ़ाउंडेशन


1. माइग्लैम सुपर सीरम फाउंडेशन के फायदे

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


यह Myglamm Super Serum Foundation ह्यालुरोनिक एसिड युक्त हैं और यह ड्राय स्किन के साथ-साथ दुसरे स्किन  टाईप के लोगो के लिए भी फायदेमंद हैं। यह मायग्लैम सुपर सीरम फाउंडेशन मॅट फिनिश देने वाला फाउंडेशन 8 घंटे सें ज्यादा आपके स्किन को क्लियर कर देता हैं और इसमे किसी प्रकार की क्रिज भी शामिल नहीं हैं। इस फाउंडेशन में SPF-30 हैं जो इसे पुरे दिन कर लिए परफेक्ट बनाता हैं।

2. मामा अर्थ ग्लो सिरम फाउंडेशन के फायदे

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


यह Mama Earth Glow Serum Foundation विटामिन-सी और हल्दी की खूबियों के साथ आता है। यह एक बार लगाने पर 12 घंटे तक स्किन पर टिका रहता है। इसके यूजर्स द्वारा भी खूब पसंद किया जा रहा और यूजर्स ने इसे 4.5 स्टार तक की रेटिंग ही दी हुई है। यह लगाकर आपको इंस्टेंट दोगुना तक ग्लो मिलता है। यह फाउंडेशन सीरम पर्फेक्ट फेस स्किन कवरेज देता है।

3. स्मैशबॉक्स स्टूडियो स्किन 15 हावर वीयर हाइड्रा फाउंडेशन के फायदे

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


यह हाइलूरोनिक एसिड सें भरपूर Smashbox Studio Skin 15 Hour Wear Hydra Foundation ऊन लोगो के लिए एकदम सही हैं, और जिनकी त्वचा ड्राय हैं। इस फाउंडेशन को 40+ सें अधिक रांगोळी के साथ इस्तेमाल करना आसान हैं। ये स्मैशबॉक्स स्टूडियो स्किन 15 हावर वीयर हाइड्रा फाउंडेशन ऑयल फ्री हैं और बिना चिपचिपा या भारी महसूस किए त्वचा पर खुबसूरती सें सेट होता हैं।

4. फेसेस अल्टाइम प्रो ब्लेंडफिनिटी स्टिक फाउंडेशन के फायदे

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


अगर आप चाहती हैं की आपकी ड्राय स्किन ज्यादा डल न दिखे तो आप इस Faces Ultime Pro Blendfinity Stick Foundation आपको प्रोटेक्टिव्ह कव्हरेज देगी। इसे आप रोजाना मेकअप सें पहले उपयोग कर सकती हैं। यह धूप की UV रेंज सें भी आपकी स्किन को बचाती हैं, ये फाउंडेशन आपके मेकअप लूक को ज्यादा अच्छी कव्हरेज देने ने मदद करेगी। इस बेस के साथ आइ मेकअप भी गोर्जीयस दिखेगा।

5. मेबलीन न्यूयॉर्क ड्रीम साटिन स्किन फाउंडेशन के फायदे

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


यह Maybelline New York Dream Satin Skin Foundation ड्राई स्किन के लिए बेहद हीं अच्छा साबित होता हैं, क्यूकी मेबलीन के इस प्रॉडक्ट में एयर व्हाईप्पेड लिक्विड हैं और यह आपकी स्किन को 100% पोरलेस स्किन बनाता हैं। इतना हीं नहीं इसका टेक्चर बहुत हीं स्मूद हैं, यह लाईटवेट फाउंडेशन हैं जो आपको फुल कव्हरेज देता हैं। जैसे की आप इसके नाम में पढ सकते हैं यह आपको साटिन परफेक्ट ल्यूमिनस फिनिश(Satin Perfect Luminous Finish) देता हैं, और पोर्स को क्लोग भी नहीं करता हैं और संवेदनशील स्किन के लिए फायदेमंद हैं।

6. शुगर कॉसमेटिक्स रेज फॉर कव्हरेज 24HR फाउंडेशन के फायदे

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


अगर आपको सबसे फास्ट रेडी होना हैं तो फिर आप इस Sugar Cosmetics Rage for Coverage 24HR Foundation सें 2 मिनटं में चेहरे पर जबरदस्त निखार पॅ सकते हैं। इसे आप बॅग में डालकर अपने साथ लेकर भी घूम सकती हैं। यह 24 घंटे तक चलने वाला फाउंडेशन हैं इससे आप मिनिटो में मनचाहा और खूबसूरत लूक पॅ सकती हैं।

7. लोरियाल पेरिस इंफेलिबल 24H लिक्विड फाउंडेशन के फायदे

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


यह L'Oreal Paris Infallible 24H Liquid Foundation भी ड्राई स्किन के लिए बहुत ही अच्छा फाउंडेशन है क्योंकि इसका कॉम्प्लेक्शन 24 घंटों तक टिका रहता है। इसमें मौजूद एक्स्ट्रीम होल्ड पिगमेंट फॉर्मुला आपको अल्टीमेट कवरेज देता है और मेकअप मेल्टडाउन के 5 साइन्स इंपरफेक्शन, शाइन, ट्रांसफर, ड्राई आउट और मास्क इफेक्ट से लड़ता है। इसमें हाइलोरॉन हाइड्रेट्स हैं और यह आपकी स्किन को अच्छे से मॉइश्चराइज करता है और सपल दिखता है। आप यहां ड्राई स्किन के लिए फेस पैक्स के बारे में अधिक जानकारी ले सकते हैं।

8. मेबलीन न्यूयॉर्क फिट मी मैट विद पोरलेस फाउंडेशन के फायदे

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


इस Maybelline New York Fit Me Matte With Poreless Foundation प्रोडक्ट में 25 परसेंट एंटी-शाइन परलाइट है, माइक्रो-ब्लरिंग पाउडर है जो पोर्स को डिसअपीयर करता है और आपके फेस को शानदार शाइन देता है। यह प्रोडक्ट 6 शेड्स में और स्मूथ मैट फिनिश के साथ आता है और यह भी ड्राई स्किन के लिए ट्राई करने योग्य फाउंडेशन है।

9. लॉरिअल परिस ट्रू मॅच सुपर ब्लेंडब्ले लीक्यूड 
फाउंडेशन के फायदे

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


बेज कलर की शेड वाला फाउंडेशन ओन अमेझॉन अल्ट्राथिन स्किन पर्फेक्टिंग फार्मूला वाला है। यह L'Oreal Paris True Match Super Blendable Liquid foundation आपकी स्किन को जबरदस्त सीमलेस कवरेज देता है। इस फाउंडेशन का लिक्विड क्रीमी टेक्सचर स्किन पर सीरम की तरह मेल्ट हो जाता है। यह वॉटर रजिस्टेंट है और पानी पड़ने पर जल्दी छूटेगा भी नहीं। इसमें किसी भी तरह का प्रिजर्वेटिव और मिनरल ऑयल भी नहीं मिलेगा।

10. लैक्मे एबसॉल्यूट आर्गन ऑयल सीरम फाउंडेशन के फायदे

Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi
Dry Skin Ke Liye Foundation in Hindi


लैक्मे का यह Lakme Absolute Argan Oil Serum Foundation With SPF-45 है जो स्किन को नरिश करता है और सिल्की टेक्सचर देता है और साथ ही बेहद ही अच्छा ग्लो भी देता है। इसमें मोरक्कन नामक ऑयल है जो स्किन को मॉइश्चराइज रखता है और मिडीयम कवरेज देता है और इसके साथ ही आपके लुक को सपल भी रखता है। इसका देवय टेक्सचर ऐसा है जो इसे बहुत ही शानदार फाउंडेशन बनाता है।

रसिका पाटील

इस HarShBhai.Com blog पर आपको, ब्युटी, हेयर केयर, वेट लूज, वेट गेन,फिटनेस टिप्स और Health से रिलेटेड सारी जानकारी मिलेगी हमे आशा है आपको हमारा ब्लॉग पढणे में मजा आयेगा और आप हमे कंमेंट या हमसे Contact कर जरूर कुछ तो सुजाव दें।

1 टिप्पणियाँ

*कॉमेंट बॉक्स में स्पॅम ना करे आपकी सारी कॉमेंट रीड करणे के बाद ऍप्रूव्ह होगी*

और नया पुराने

نموذج الاتصال