Benefits, Side Effects, and Uses of Patanjali Sunscreen in Hindi
![]() |
Patanjali Sunscreen Ke Fayde Aur Nuksan |
आज हम आपको आज के इस Patanjali Sunscreen Ke Fayde Aur Nuksan ब्लॉग पोस्ट पर पतंजली के सनस्क्रीन के विषय में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने लिए सबसे बेस्ट सनस्क्रीन पा सकते हैं। क्यूकी जब बात पतंजली कि आती हैं, तो आपको तो पता ही हैं कि यह 100% आयुर्वेदिक ही होगा क्यूकी पतंजली आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट के लिए जानी जाती हैं। तो चलिये बिना किसी डेरी के आज का हमारा यह पतंजलि सनस्क्रीन के फायदे, नुकसान और उपयोग का ब्लॉग पोस्ट पढ लेते हैं।
{getToc} $title={Table of Contents}
पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम के फायदे: Benefits of Patanjali Sunscreen Cream in Hindi
1. सूरज की हानिकारक किरणों से बचाए
त्वचा को सूरज कि हानिकारक किरनो से बचाना बोहत जरुरी हैं, नहीं तो त्वचा पर कई प्रकार कि परेशानीया होणे लगती हैं। पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम SPF-30 के साथ तैयार कि गई हैं। SPF ज्यादातर सनस्क्रीन और गोरेपन की क्रीम में पाया जाता हैं, जो त्वचा को सुरज कि हानिकारक UVA और UVB किरणो से बचाने में फायदेमंद होता हैं।
2. सनबर्न और टैनिंग से बचाए
तेज धूप के कारण त्वचा पर सनबर्ण और टॅनिंग हो जाती हैं, जिससे त्वचा पर सावला पण, रेडणेस, खुजली और त्वचा को छुने पर त्वचा गर्म महसूस होणे जैसी समस्याये होणे लगती हैं। पतंजली सनस्क्रीन क्रीम त्वचा को सनबर्न और टॅनिंग से भी बचाती हैं। आप इसे बाहर जाणे के पहले लगा सकते हैं, जिससे सनबर्न और टॅनिंग जैसी समस्याओ से बचा जा सकता हैं। लेकिन याद रखे कि यह सनस्क्रीन केवल इन समस्याओ से बचाती हैं, इन्हें पुरी तरह से ठीक नहीं करती।
3. त्वचा में हाइड्रेशन और नमी बनाए रखें
वैसे देखा जाये तो मार्केट में कई पतंजली मॉइस्चराइजर क्रीम उपलब्ध हैं जो त्वचा में हायड्रेशन, पोषण और नमी बनाये रखने का काम करती हैं। मॉइस्चराइजर का उपयोग करना भी अपने चेहरे के लिए अच्छी बात हैं, लेकिन अगर आप पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम का उपयोग करते हैं तो आपको मॉइस्चराइजर कि ज्यादा जरुरत नहीं पडेगी। क्यूकी यह त्वचा को बहोत अच्छे से पोषण देता हैं, जिससे त्वचा में हायड्रेशन और नमी बनी रहती हैं और त्वचा मुलायम और कोमल बनी रहती हैं।
4. त्वचा में हलकी चमक बढ़ाएं
यह पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम त्वचा में हायड्रेशन और नमी बनाये रखने के साथ त्वचा में हलकी चमक भी बढाता हैं। इसमे मौजुद नारियल का तेल और एलोवेरा त्वचा को चिकना बनाता हैं, जिससे त्वचा में हलकी चमक आती हैं।
5. ड्राई स्किन के लिए फायदेमंद
अगर आपकी स्किन ड्राइ हैं तो यह पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम आपके बहुत काम आणे वाली हैं। क्यूकी यह पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम ड्राई स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन हैं और इम ज्यादा मात्रा में ऑयल का उपयोग किया गया हैं, जो ड्राई स्किन वालो कि त्वचा कि ड्राइनेस को बहुत आसानी से दूर करती हैं। इस क्रीम से उन्हे किसी भी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं होगा।
पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम के नुकसान: Patanjali Sunscreen Cream Side Effects in Hindi
1. गर्मियों में नुकसानदायक
पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम के नुकसान सबसे ज्यादा गर्मीयो के मौसम में होते हैं, क्यूकी यह एक क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन हैं जिसमे काफी मात्रा में ऑयल का उपयोग किया गया हैं। जिसके कारण चेहरे पर ज्यादा पसीना आ सकता हैं और त्वचा अधिक ऑयली हो सकती हैं। त्वचा पर ज्यादा मात्रा में ऑयल और पसीना आणे से यह रोमच्छीद्र बंद कर देता हैं, जिससे एकने और पिंपल्स निकल सकते हैं।
2. नार्मल, ऑयली, कॉम्बिनेशन और एक्ने प्रोन स्किन वालों के लिए हानिकारक
जैसे कि हमने आपको उपर बताया हैं कि यह पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम एक क्रीम बेस्ड सनस्क्रीन हैं जिसमे काफी मात्रा में ऑयल का उपयोग किया गया हैं, जिस कारण यह नॉर्मल, ऑयली, कोम्बीनेशन और एकने प्रोन स्किन वाले लोगो पर बिलकुल भी सूट नहीं करती हैं। इससे उनकी त्वचा खराब हो सकती हैं और काली पड सकती हैं, उसके बाद आपको सावली त्वचा को गोरा करने के उपाय कि तलाश करणी पड सकती हैं।
3. सेंसिटिव स्किन वालों के लिए हानिकारक
इस पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम को हम सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट सनस्क्रीन नहीं कह सकते हैं क्यूकी यह संवेदनशील त्वचा वाले लोगो को कोई भी चीज जल्दी सूट नहीं करती हैं उन्हे पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम का उपयोग बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। क्यूकी इसमे खुशबू का उपयोग किया गया हैं, जो संवेदनशील त्वचा पर सूट नहीं करता हैं और अन्य समस्या निर्माण हो सकती हैं।
4. आंखों में जलन करती है
पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम को आँखो में जाणे से बचाना चाहिए, क्यूकी इससे आँखो में जलन और खुजली हो सकती हैं, जिससे आपको परेशानी हो सकती हैं।
पतंजलि सनस्क्रीन का उपयोग कैसे करें?: Patanjali Sunscreen Cream Uses in Hindi
स्टेप 1.
- सबसे पहले अपना चेहरा किसी ऐसे फेसवाश या क्लिजर से धोये जो आपकी त्वचा पर सूट करता हो।
स्टेप 2.
- उसके बाद चेहरे को पुरी तरह से सुखा ले।
स्टेप 3.
- थोडी मात्रा में पतंजली सनस्क्रीन क्रीम ले और इसे पुरे चेहरे पर लगाये। क्रीम लगाते समय अच्छे से मसाज करे ताकी क्रीम त्वचा के गहराई तक जमा जाये।
स्टेप 4.
- आप इस पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम को अपने हाथो और गर्दन पर भी लगा सकते हैं।
पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम पर अक्सर पूछे जाणे वाले सवाल
क्या पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल गर्भवती महिला कर सकती हैं?
गर्भवती महिलाओ के लिए पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम एकदम सुरक्षित हैं।
क्या पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम का इस्तेमाल स्तनपान करने वाली महिलाओ के लिए ठीक हैं?
जी हा कर सकते हैं, जो महिलांये स्तनपान करावा रही हो उनको पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम किसी प्रकार कि हानी नहीं पहुचाती हैं।
क्या पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम का उपयोग बच्चों के लिए ठीक हैं?
साइड इफेक्ट कि चिंता किए बिना बच्चों को पतंजलि सनस्क्रीन क्रीम लगाई जा सकती हैं।
Tags
Skin Care