Oily Skin Ke Liye BEST Night Cream: ऑयली Skin के लिए 9 सबसे Best नाईट क्रीम

तैलीय त्वचा के लिए 9 बेस्ट नाइट क्रीम हिंदी में

ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम


ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम चुनना किसी चुनौती से कम नहीं है। खासतौर पर तब जब बाजार में हर प्रकार के ब्रांड तैलीय त्वचा को साफ करने के लिए सबसे अच्छी क्रीम होने का दावा करते है। ऐसे में कन्फूजन बढ़ना स्वाभाविक है क्युकी जितना ज्यादा आप सर्च करोगे उतना ही आपको क्रीम देखने को मिलेगा और इसी बात को देखते हुए हमने आज के इस Oily Skin Ke Liye Night Cream ब्लॉग पोस्ट को लिखने का निर्णय लिया है और आपको इस ब्लॉग में ऑयली स्किन के लिए 8 सबसे बेस्ट नाईट क्रीम की सूचि मिलेगी जिसका उपयोग आप आराम से कर सकते है।

9 Best Night Creams for Oily Skin in Hindi


1. डर्मोगोलिका साउंड स्लीप कोकून ट्रांसफॉर्मेटिव नाइट जेल-क्रीम के फायदे

ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम


यह Dermalogica Sound Sleep Cocoon Transformative Night Gel Cream आपके लिए एक बेहतर साबित हो सकता हैं। इसमे मौजुद विटामीन-C स्किन को चमकदार बनाने के लिए आपकी मदद कर सकता हैं। साथ ही इसमे इमली के बिजो का अर्क होता हैं जो स्किन को हाईड्रेट रखता हैं। एक्सपर्ट डॉक्टर का कहना हैं की इस Oily Skin Ke Liye Night Cream को लागणार से आपको चिपचिपाहट महसूस नहीं होती हैं। इसके अलावा इस क्रीम में चंदन Aur लैवेंडर का मिश्रण होता हैं, ऐसे में जब आप इस क्रीम को रात के समय लगाते हैं तो इससे आपकी स्किन को काफी सुकून महसूस होता हैं।

2. ऑरिजिंस क्लियर इम्प्रूवमेंट मॉइस्चराइजर के फायदे

ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम


यह Origins Clear Improvement Moisturizer Night Cream ऑयली स्किन वालो के लिए काफी अच्छा साबित हो सकता हैं। इस क्रीम में सैलिसिलिक एसिड, बैम्बू चारकोल और विच हेज़ल अर्क मौजुद होते हैं। अंगात आपको हमेशा पिंपल्स की समस्या बनी रहती हैं तो इस क्रीम को लगाने से आपको बेहतर रिजल्ट मिल सकता हैं। यह स्किन से एक्सट्रा ऑयल के उत्पादन को रोकने में आपकी मदद कर सकता हैं, और इसी गुणो के कारण यह नाईट क्रीम ऑयली स्किन के लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता हैं। इसके अलावा स्किन को ऑयल फफ्री करने में बैम्बू चारकोल भी मददगार साबित हो सकता हैं, साथ ही यह क्रीम आपकी स्किन को हाईड्रेट रख सकता हैं।

3. सीआईसीए नियासिनमाइड मॉइश्चराइजर विद ग्रीन टी क्रीम के फायदे

ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम


इस जेल फॉम में मौजुद Cica Niacinamide Moisturizer for Face with Green Tea Cream में हायलूरॉनिक एसिड और टी ट्री ऑयल का इस्तेमाल खासतौर पर किया गया हैं। इस ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम का उपयोग स्कार, सुजन और एकने के लिए होता हैं। इस क्रीम से त्वचा के डार्क स्पॉट्स और पिंगमेंटेशन को कम किया जा सकता हैं। त्वचा की सुजन और जलन से राहत पाने में भी मदद मिलती हैं। ये त्वचा को स्मूदिंग, क्लियर और मॉइस्चराइज करती हैं और ग्रीन टी और नियासिनमाइड से युक्त ये क्रीम 3 Week में ही अपना असर दिखाना शुरु कर देती हैं। हायलूरॉनिक एसीड त्वचा में हाईड्रेशन को बॅलेन्स करता हैं, टी ट्री अतिरिक्त तेल को कंट्रोल करता हैं। इस क्रीम को लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, क्यूकी कुछ लोगो को इससे एलर्जी हो सकती हैं और मुहांसे कम होने की जगह बढ सकते हैं।

नोट:-
इस क्रीम का उपयोग करने से पहले अपने स्किन केयर डॉक्टर को जरूर बतायें और उनके राय के अनुसार ही इसका इस्तेमाल करें।

4. लैक्टो कैलामाइन नाईट जेल विद ग्रीन टी के फायदे

ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम


इस Lacto Calamine Night Gel with Green Tea में हायलूरॉनिक एसीड और 5 बेस्ट फ्रुट्स के अर्क के सातबारा मिलाकर बनाया गया हैं। ये रातभर त्वचा को हाईड्रेट करने और मॉइस्चराइज करने में मदद कर सकती हैं। यह क्रीम खास तौर पर ऑयली स्किन और एकने के लिए इस्तेमाल की जाती हैं, और रातभर इस जेल को लगाकर रखने से त्वचा को ऑयल फ्री करने में मदद मिलती हैं। इस Oily Skin Ke Liye Night Cream में मौजुद ग्रीन टी अतिरिक्त ऑयल और एकने हटाने के लिए मदद मिलती हैं और पोर्स को टाईट करती हैं। एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर फ्रुट्स के अर्क त्वचा को स्मूद बनाने का काम करते हैं। इस क्रीम को स्किन केयर डॉक्टर की सलाह लेकरं ही इस्तेमाल करना बेहतर हैं वर्णा एलर्जी होने का खतरा हो सकता हैं।

5. सेरावे नाइट क्रीम के फायदे

ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम


यह CeraVe Night Cream एक बेस्ट नाईट क्रीम हैं यह त्वचा को सुरक्षा प्रदान करते हुए त्वचा पर अतिरिक्त तेल की सिबम को कंट्रोल करता हैं और त्वचा को हाईड्रेट करता हैं। इस कंपनी का दावा हैं की यह ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम अन्य क्रीम की तुलना में सबसे बेस्ट काम करेगी, क्यूकी इसमे सेरामाइड्स और हाइलुरोनिक एसीड मौजुद हैं जिनकी वजह से त्वचा हाईड्रेट रहती हैं।

6. अल्ट्रा फेशियल ऑयल-फ्री जेल क्रीम के फायदे

ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम


इस Ultra Facial Oil-Free Gel Cream को रात के समय लगा सकते हैं, इसके लावा नॉर्मल स्किन वाले भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस क्रीम में ग्लाइकोप्रोटीन और इम्पेरेटा सिलिंड्रिका रूट अर्क होता हैं जो आपकी स्किन के रोम छिद्रो को बिना हैवी महसूस कराये लंबे समय तक हायड्रेट रखता हैं। स्किन केयर डॉक्टर का कहना हैं की रात को सोने से पहले इस ऑयली स्किन के लिए बेस्ट नाईट क्रीम का इस्तेमाल करने से ऑयली स्किन वालो को अच्छा रिजल्ट मिल सकता हैं।

7. प्लम ग्रीन टी रिन्यूड क्लैरिटी नाईट जेल के फायदे

ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम


इस Plum Green Tea Renewed Clarity Night Gel को ऑयली स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इस क्रीम को हाइड्रेशन, नॉरिशमेंट, एक्ने, पोर्स और ऑयलीनेस के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं। ये 109% वेगन Oily Skin Ke Liye Night Cream हैं इसमे ऑर्गन ऑयल खासतौर पर मिक्स किया जाता हैं। जो त्वचा को रातभर हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने का काम करता हैं। ग्रीन टी जैसे एंटीऑक्सीडेंट के अर्क से भरपूर ये क्रीम एकने और एकने मार्क्स को दूर करने के लिए मदद करते हैं। ये स्किन को चमकदार बनाने का काम करती हैं और कुछ ही दिन इसका इस्तेमाल करके बीच में छोडने के बाद एकने या स्किन पर ऑयल वापस आ सकता हैं।

8. ओले टोटल इफेक्ट्स नाईट क्रीम के फायदे

ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम
ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम


यह Olay Total Effects Night Cream विटामीन-C, विटामीन-B3, विटामीन-B5, नियासिनमाईड और ग्रीन टी से मिलकर बनी हैं। ये क्रीम एजिंग के लक्षणो को कम कर त्वचा को ग्लो करने का काम करती हैं। इस ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम को ऑयली स्किन के लिए इस्तेमाल किया जा सकता हैं। इसमे एलोवेरा को खासतौर पर मिक्स किया जाता हैं, और ये क्रीम त्वचा के डार्क स्पॉट्स को कम करती हैं। त्वचा को हाईड्रेट कर जवां बनाने के साथ-साथ त्वचा को फर्म करती हैं और त्वचा की लाईन्स और रिंकल को कम करती हैं। इस क्रीम को रोजाना रात में इस्तेमाल किया जा सकता हैं। ये एजिंग के लक्षणो को कम कर त्वचा को ग्लो करने का काम करती हैं, और इस क्रीम में मौजुद सामग्रीयो से कुछ लोगो को एलर्जी होने पर चेहरे पर सूजन आ सकती हैं या फिर इ्चिंग या बर्निंग हो सकती हैं।

ऑयली स्किन के लिए नाइट क्रीम पर अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


ऑयली स्किन पर रात में क्या लगाना चाहिए?

ऑयली स्किन पर रात में एलोवेरा और ऑयली स्किन की समस्या को दूर करने के लिए मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करना चाहिए।

नाइट में कौन सी क्रीम लगा कर सोना चाहिए?

ऑयली स्किन के लिए नाईट में लगाई जाने वाली क्रीम हमने उपर बताई हुई हैं फिर भी आप लाईट क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं।

ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी क्रीम कौन सी है?

ऑयली स्किन के लिए सबसे अच्छी नाईट क्रीम सेरावे नाइट क्रीम, अल्ट्रा फेशियल ऑयल-फ्री जेल क्रीम, प्लम ग्रीन टी रिन्यूड क्लैरिटी नाईट जेल, ओले टोटल इफेक्ट्स नाईट क्रीम, और अन्य उपर आपको पुरी जानकटी के साथ बताई गई हैं।

ऑयली स्किन पर क्या नहीं लगाना चाहिए?

ऑयली स्किन के लिए जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर लगा सकते हैं, लेकिन ऑयली स्किन पर थिक मॉइश्चराइजर और क्रीम लगाने से बचना चाहिए और अगर आप लगाना चाहते हैं तो डॉक्टर की राय से खरीदे और लगाये।

HARSH

मेरा नाम हर्ष है और मैं इस HarShBhai.Com ब्लॉग का ऑनर हूँ, मैं पिछले 5 साल से हेल्थ, ब्युटी, फिटनेस, हेयर केयर, वेट लूज और स्किन केयर से जुडी जानकारी प्रदान करने का काम ब्लॉग पर करता हूँ। अगर आप किसी समस्या से पीडित है और आपको सबके सामने पूछने में दिक्कत होती है तो आप हमसे Contact कॉन्टॅक्ट कर सकते है और आप मुझे बे-झिजक सवाल कर सकते है। मैं आपके सवाल का जवाब अवश्य देने का प्रयास करुंगा।

*कॉमेंट बॉक्स में स्पॅम ना करे आपकी सारी कॉमेंट रीड करणे के बाद ऍप्रूव्ह होगी*

और नया पुराने

نموذج الاتصال